Surya Kavach, सूर्य कवच

Surya Kavach | सूर्य कवच

Surya Kavach (सूर्य कवच) provides the blessings and divine power of Lord Surya. It is a protective kavach, which is considered extremely beneficial for the physical and mental health of any person. If a person starts his day by reciting Surya Kavach, then his whole body feels the flow of sunlight and positive energy, due to which he gets protection from serious diseases and incurable diseases. If a person has any serious disease, which is very difficult or not possible to cure, then in such a situation, a person must recite Surya Kavach. By reciting this kavach, a person remains physically healthy throughout his life and attains longevity.

Sun God has the highest position among the nine planets, due to which the Sun planet is helpful in removing the negative effects of inauspicious planets in any person’s horoscope. If there is some problem in a person’s life every day, he goes to do any work, then it goes wrong, due to which there is a lot of loss in business, his money is being wasted, then in such a situation, if he wears Surya Yantra Kavach along with reciting Surya Kavach, then all the planetary defects start getting removed from his horoscope, all the spoiled work starts getting done and success is achieved in business. Every person must recite Surya Kavach in regular worship, so that he can always remain protected by the blessings of Lord Sun.

सूर्य कवच

श्री गणेशाय नमः

श्रुणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम् ।
शरीरारोग्यदं दिव्यं सर्व सौभाग्यदायकम् ॥1॥
दैदिप्यमानं मुकुटं स्फ़ुरन्मकरकुण्डलम् ।
ध्यात्वा सहस्रकिरणं स्तोत्रमेतदुदीरयेत्॥2॥
शिरो मे भास्करः पातु ललाटे मेSमितद्दुतिः।
नेत्रे दिनमणिः पातु श्रवणे वासरेश्वरः॥3॥
घ्राणं धर्म धृणिः पातु वदनं वेदवाहनः।
जिह्वां मे मानदः पातु कंठं मे सुरवंदितः॥4॥
स्कंधौ प्रभाकरं पातु वक्षः पातु जनप्रियः।
पातु पादौ द्वादशात्मा सर्वागं सकलेश्वरः॥5॥
सूर्यरक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्जपत्रके।
दधाति यः करे तस्य वशगाः सर्वसिद्धयः॥6॥
सुस्नातो यो जपेत्सम्यक् योSधीते स्वस्थ मानसः।
स रोगमुक्तो दीर्घायुः सुखं पुष्टिं च विंदति॥7॥

सूर्य कवच के लाभ:

सूर्य कवच भगवान सूर्य का आशीर्वाद और दिव्य शक्ति प्रदान करता हैं। यह एक रक्षा कवच हैं, जो किसी भी व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने दिन की शुरुआत सूर्य कवच का पाठ करके करता हैं, तो उसके पूरे शरीर में सूर्य का प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार लगता हैं, जिसके कारण उसे गंभीर बीमारियों और असाध्य रोगों से रक्षा प्राप्त होती हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसा कोई गंभीर रोग हैं, जिसका इलाज करना बहुत अधिक कठिन या संभव नही हैं, तो ऐसे में उस व्यक्ति को अवश्य ही सूर्य कवच का पाठ करना चाहिए। इस कवच का पाठ करने से वह व्यक्ति अपने पूरे जीवन शारीरिक रूप से स्वस्थ बना रहता हैं और उसे दीर्घायु की प्राप्ति होती हैं

सूर्य देव को नवग्रहों में सबसे उच्च स्थान प्राप्त हैं, जिसके कारण सूर्य ग्रह किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली में अशुभ ग्रहों से बने नकारात्मक प्रभाव को दूर करने में सहायक हैं। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में आए दिन कोई न कोई परेशानी बनी रहती हैं, वह कोई भी कार्य करने जाता हैं, तो वह बिगड़ जाता हैं, जिसके कारण व्यापार में बहुत अधिक नुकसान हो रहा हैं, उसके धन की बर्बादी हो रही हैं, तो ऐसे में, यदि वह सूर्य कवच का पाठ करने के साथ सूर्य यंत्र कवच धारण करता हैं, तो उसकी जन्मकुंडली से समस्त ग्रह दोष दूर होने लगते हैं, सभी बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं और व्यापार में सफलता प्राप्त होती हैं। प्रत्येक व्यक्ति को नित्य पूजा में सूर्य कवच का पाठ अवश्य करना चाहिए, जिससे भगवान सूर्य के आशीर्वाद से वह हमेशा सुरक्षित रह सके।